New Ad

18-03 पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा माह का किया उद्घाटन

0 116
देवरिया :  पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी फरवरी का उद्घाटन यातायात जागरुकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर  किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया।उन्होंने बताया कि आप सभी अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ रामयश सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, प्रभारी यातायात निरीक्षक जयप्रकाश यादव, यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव, पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट  एवं जनमानस उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.