New Ad

म्यूजिक नाइट के नाम पर 18 हजार लोगों के साथ ठगी

0

लखनऊ: में म्यूजिक कॉन्सर्ट कराने वाली कंपनी में ठगी का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि कंपनी ने 18 हजार लोगों से करोड़ों की ठगी कर फरार हो गई है यह कार्यक्रम 20 नवंबर को इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाना था। कार्यक्रम में सुमित गोस्वामी सन्नी लियोन हिमेश रेशमिया टाइगर श्राप मोनी रॉय समेत कई बड़े कलाकार म्यूजिक कनसर्ट में हिस्सा लेने वाले थे सूत्रों का कहना है कि इसमें अभी तक 18 हजार टिकट बिक गए थे एक टिकट 500 रुपए से लेकर 8000 रुपए का मिल रहा था अनुमान है कि इसमें करोड़ों रुपए का फ्राड हुआ है हालांकि अभी कार्यक्रम कराने वालों की तरफ से थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है

बुक माय शो पर टिकट मिलना हुआ बंद आरोप है कि बुक मॉय शो पर अब कुछ डिटेल शो नहीं हो रहा है। इसके अलावा इससे संबंधित जितने भी नंबर सोशल मीडिया पर दर्ज किए गए थे उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है कंपनी का डाटा दिखना भी बंद हो गया इन टिकटों की बिक्री बुक मॉय शो पर की जा रही थी। अब बुक माय शो पर टिकट मिलना बंद हो गया है म्यूजिक नाइट के नाम पर करोड़ों रुपए वसूलने के आरोप कार्यक्रम का टिकट बुक मॉय शो पर मिल रहा था। मगर अभी संबंधित वेबसाइट पर कोई डिटेल दिखाई नहीं दे रहा है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि यह बड़े स्तर पर फ्राड था जिसमें आम लोगों से म्यूजिक नाइट के नाम पर पैसा वसूला गया है। हालांकि इसमें अभी तक कोई मुकदमा दर्ज न होने से पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि काफी दिन से इसको मीडिया पार्टनर के तौर पर एक बड़े संस्थान के नाम का भी इस्तेमाल आयोजक कर रहे थे। मगर बाद में पता चला कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.