
Audio Player
ऊँचाहार/रायबरेली : कोतवाली पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्र के अरखा बंधवा में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद करके मौजूद लहन को नष्ट किया गया है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने अरखा बंधवा गांव में चंद्रपाल पुत्र भगौती के घर छापेमारी करके 20 लीटर अवैध शराब को बरामद किया है और मौके पर मौजूद लहन को नष्ट किया है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अरखा बंधवा गांव में छापेमारी करके 20 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है वहीं सम्बंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।