
जालौन/उरई: हर्षदान फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान कुल 22 महादानियों ने अपना रक्तदान लोगों को जीवन देने का प्रयास किया। हर्षदान फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को तहसील परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि आए एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने प्रथम पूज्य गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए रक्तदान की पहल अत्यंत सराहनीय है। शिविर का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया। एसडीएम गुलाब सिंह ने कहा कि जो महानुभाव रक्तदान कर रहे हैं।
वह सम्मान के हकदार हैं। क्योंकि वह रक्तदान कर इंसानियत को नया संदेश दे रहे हैं। शिविर में तहासीलदार बलराम गुप्ता ने कहा कि तहसीलकर्मी भी रक्तदान में हिस्सा ले रहे हैं। यह गर्व की बात है। महिला लेखपाल सुश्री सुधा अग्रवाल के रक्तदान करने की इच्छा जताने पर तहसीलदार ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए अन्य लोगों से भी प्रेरणा लेने की अपील की।
बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने कहा कि रक्तदान पुनीत कार्य है जिसके लिए समाज के हर वर्ग और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं की पहल को सराहते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से न जाने कितने मरीजों को जान बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर में अभिषेक गोस्वामी, अनमोल गुप्ता, विश्वजीत गुर्जर अंशुल, अमित सोनी, अभिषेक परिहार, आफताब अहमद, कन्हैया तिवारी, अभय गौर, सागर गुप्ता, अश्वनी दीक्षित, सोमिल पुरवार, यश पटेल, शिवम बादल, लोकेंद्र पटेल, हर्ष गुप्ता माया सहित तहसीलदार बलराम गुप्ता ने सक्रिय सहयोग किया।