New Ad

समाधान दिवस में 23 शिकायतें दर्ज एक निस्तारित

0

मौदहा हमीरपुर। महीने के तीसरे शनिवार के अवसर पर कस्बे के तहसील सभाभवन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 23 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।इस दौरान लोगों को आसान किश्तों और कम ब्याज दरों पर ऋण देने के उद्देश्य से एक स्टाल के माध्यम से जानकारी दी गई और लाभार्थियों को चेक वितरित की गई।
कस्बे के तहसील सभागार में महीने के तीसरे शनिवार के अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार यादव की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर भी सर्दी का सितम देखने को मिला।और दोपहर तक फरियादी नजर नहीं आए हालांकि दोपहर बाद 23 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान करहय्या निवासी राजेश कुमार ने अपनी पुत्री के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने के मामले में पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई, जबकि अरतरा की स्वयं सहायता समूह की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटा जाने वाला खाद्यान्न उनके माध्यम से बंटवाने की शिकायत दर्ज कराई जबकि पहले भी आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से खाद्यान्न दिया जाता था जिसके चलते उनका काफी पैसा भी नहीं मिला है।हालांकि अधिकांश शिकायतें ब्लॉक में हो रहे कार्यों और ग्राम पंचायतों के सम्बंध में दर्ज की गई।वहीं उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक लि.और भूमि विकास बैंक की ओर से किसानों और आमजन को कृषि और गैर कृषि कार्यों के लिए आसान किश्तों में और कम ब्याज दरों पर ऋण देने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया था जबकि पहले से स्वीकृत लाभार्थियों को लोन के चेक एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने वितरित किए।इस दौरान विकास खण्ड क्षेत्र के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.