New Ad

उत्तर प्रदेश के जंगलो से बाहर आए 25 बाघ, दुधवा से ज्यादा यहां गन्ने के खेत में घूम रहे बाघ

0 116

यूपी : जितने बाघ दुधवा के कोर जोन में हैं, उससे ज्यादा तो गन्ने के खेतों में घूम रहे हैं। ये बाघ वहीं शावकों की परवरिश भी कर रहे हैं। जानकार कहते हैं कि इसकी वजह जंगल किनारे के गांवों में गन्ने की खेती है बाघ गन्ने के खेतों को अपनी पसंदीदा टाइगर ग्रास समझ लेता है और वहीं ठिकाना बना लेता है। ऐसा होना इंसान और बाघ दोनों के लिए खतरे का संकेत है। भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून ने दुधवा टाइगर रिजर्व व अन्य जगहों पर बाघों की गिनती का खुलासा किया है। ये खुलासा कैमरा ट्रैपिंग से हुआ है। इसमें बताया गया है कि खीरी जिले में बाघों की गिनती बढ़ी है। पर ये बाघ किसी एक जंगल में नहीं, पूरे टाइगर रिजर्व में हैं तराई नेचर कंजर्वेशन सोसाइटी के सचिव डॉ. वीपी सिंह कहते हैं कि जंगल के अंदर भी टाइगर खास किस्म की नरकुल की घास के अंदर रहता है। गन्ने के खेतों को भी वह आमतौर पर यही समझ लेता है।

शावकों के जन्म के बाद बाघिन जंगल के बाहर गन्ने के खेतों में अपने शावकों को पालती है। यहां उसे बाघ से खतरा नहीं होता। दुधवा के कोर जोन में महज बीस बाघ दिखाई दिए हैं। जबकि जंगल के करीब गन्ने के खेतों में उनकी गिनती 25 है। जिले में सबसे ज्यादा बाघ किशनपुर में हैं। वहां इनकी संख्या 33 है। इसी तरह कतर्निया घाट में भी 29 बाघों का डेरा है।जंगल के बाहर रहने वाले बाघ सभी क्षेत्रों के हैं। कतर्निया से लगे तिकुनिया के जंगल में दो महीनों में ये बाघ चार किसानों की जान ले चुके हैं। इंसान और बाघ दोनों को खतरा : जंगल के बाहर निकलने से बाघ और इंसान दोनों को खतरा है। टकराव के हालात बनते हैं। चार साल पहले बफर जोन के जंगल से निकले बाघ ने मैलानी के छेदीपुर में कई लोगों की जान ली थी यही हाल पिछले साल तक महेशपुर के जंगल में रहा। यहां बाघ ने सिलसिलेवार हमला किया और उसे खदेड़ा भी नहीं जा सका। पांच साल पहले भीरा के गन्ने के खेत में एक बूढ़े बाघ की लाश मिली थी।

वह शिकार करने के काबिल न रहने पर भूख से मर गया था। फसल चक्र बदलने की सिफारिश : तराई नेचर कंजर्वेशन सोसाइटी ने जंगल के किनारे के किसानों को गन्ने की बजाय दूसरी फसल बोने की सलाह दी पर वह असरदार नहीं रही। सचिव व रिटायर प्रोफेसर डॉ. वीपी सिंह का कहना है कि किसान अगर एक सीजन के लिए भी फसल चक्र बदल दें तो कुछ बेहतर हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.