New Ad

3..अवैध मिट्टी खनन के साथ-साथ चोरी-छिपे बालू खनन का धंधा भी तेजी से पनप रहा

0 130
Audio Player

करनैलगंज :  कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के साथ-साथ चोरी-छिपे बालू खनन का धंधा भी तेजी से पनप रहा है। शनिवार की रात्रि चोरी छुपे खनन कर रहे एक जेसीबी और पांच ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ा है। जिसे कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के पुलिस चैकी चचरी के अंतर्गत ग्राम बसेरिया में एक स्थान पर कई दिनों से खनन की सूचना मिल रही थी। शनिवार की रात्रि उपजिलाधिकारी व कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खनन करते हुए एक जेसीबी के साथ मिट्टी और बालू की ढुलाई करने वाले पांच ट्रैक्टर ट्राली को मौके से पकड़ लिया और लाकर कोतवाली में दाखिल कर दिया। सुबह से शाम तक खनन करने वाले लोग कोतवाली में गाड़ियों को छुड़ाने की जुगत में जमे रहे। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ जाने के बाद पुलिस ने पकड़ी गई जेसीबी व ट्रालियों को सीज करने की कार्रवाई शुरू की।

 

उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने बताया कि कोतवाली पुलिस को वाहनों को सीज करने के आदेश दिए गए हैं। उधर कोतवाल संतोष कुमार सिंह बताते हैं कि अवैध तरीके से खनन होने की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजकर खनन करने वाली जेसीबी व पांच ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया है। जिनके विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ उप जिलाधिकारी करनैलगंज को इस आशय की सूचना दी जा चुकी है। उनके स्तर से भी कार्रवाई हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.