New Ad

जुआ को लेकर गांव में भारी हंगामा बवाल में 3 घायल

0

दस लोगो पर मुकदमा दर्ज, पांच को भेजा जेल

बाराबंकी :  थाना जहाँगीराबाद इलाके के पखियनपुरवा गांव में रविवार की रात हुए बवाल मामले में पुलिस 10 लोगो के खिलाफ बलवा मारपीट करने के जुर्म में मुकदमा पंजीकृत करके 5 लोगो को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। यहां जुआ को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट पथराव हुआ था जिसमे 3 लोग घायल हुए थे। सोमवार को भी तनाव के हालात देख गांव में पुलिस तैनात है। ग्राम पखियनपुरवा गांव में जुआ का अवैध कारोबार अर्से से फलफूल रहा है। यहां दिन रात जुआ की फडे खुलेआस्मान के नीचे सजती है। रविवार को बाहर से आये जुआरियों ने गांव के एक जुआरी से बड़ी रकम जीत ली इससे हारे जुआरी बौखला गए कई लोगो ने मिलकर जीते खिलाड़ी से पैसा छीनने को लेकर विवाद कर लिया। इस मामले में गांव के रामपाल आदि लोगो ने बीच भराव कराने आये तो जुआरियों ने संगठित होकर ईंट पत्थरो से कई लोगो के घर पर हमला बोल दिया। करीब 2 घंटे चले भारी हंगामे के बीच स्थित तनाव पूर्ण हो गयी ।

 

घायल रामपाल के अनुसार यहां के निवासी उस्मान जुवा में हुए बिबाद को लेकर तिवारी पुरवा निवासी हंस राज पुत्र राम हरख को मारपीट कर रुपये छीन रहा था मारपीट को देख कर वह बीच बराव करने पहुच गया बीचबराव के बीच उस्मान ने रामपाल पर हमला कर दिया इस घटना के बाद गांव के पखिया बिरादरी और रावत बिरादरी के बीच पत्थराव शुरू हो गया । आरोप है कज दबंगों ने देशी तमंचे से फायर भी कर दिया इससे भगदड़ मच गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.