New Ad

देश में कोविड-19 के 30,548 नए मामले, 435 और लोगों की मौत

0 128

नयी दिल्ली :  16 नवम्बर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,548 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 88,45,127 हो गए। वहीं, इनमें से 82,49,579 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 435 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,30,070 हो गई। देश में लगातार छह दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। अभी 4,65,478 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.26 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में 82,49,579 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.27 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 15 नवम्बर तक कुल 12,56,98,525 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,61,706 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 435 लोगों की मौत हुई, उनमें से दिल्ली के 95, महाराष्ट्र के 60, पश्चिम बंगाल के 51, पंजाब के 30 और कर्नाटक तथा केरल के 21-21 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,30,070 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें महाराष्ट्र के 45,974, कर्नाटक के 11,529, तमिलनाडु के 11,478, पश्चिम बंगाल के 7,661, दिल्ली के 7,614, उत्तर प्रदेश के 7,372, आंध्र प्रदेश के 6,868, पंजाब के 4,458 और गुजरात के 3,803 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.