New Ad

यूपी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3373, अब तक 1499 हुए डिस्चार्ज

0 192

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शनिवार को 163 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3373 पहुंच गई। वायरस का संक्रमण यूपी के 71 जिलों तक फ़ैल चुका है। सुकून की बात यह है कि अब तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। अब तक 1499 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। हालांकि संक्रमण की वजह से 74 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक यूपी में कुल 1800 एक्टिव केस हैं, जबकि पांच जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। मऊ, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और हरदोई में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है।

अब तक आगरा 780, लखनऊ 252, गाजियाबाद 153, नोएडा 241, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 294, पीलीभीत 4, मुरादाबाद 126, वाराणसी 82, शामली 31, जौनपुर 9, बागपत 21, मेरठ 220, बरेली 11, बुलंदशहर 61, बस्ती 37, हापुड़ 56, गाजीपुर 7, आजमगढ़ 9, फिरोजाबाद 191, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 203, शाहजहांपुर 1, बांदा 18, महाराजगंज 7, हाथरस 9, मिर्जापुर 4, रायबरेली 47, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 42, सीतापुर 22, प्रयागराज 18, मथुरा 52, बदायूं 17, रामपुर में 28, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 33, भदोही में 3, कासगंज 3, इटावा 3, संभल 27, उन्नाव 4, कन्नौज 8, संत कबीर नगर 30, मैनपुरी 12, गोंडा 11, मऊ 1,एटा 9, सुल्तानपुर 4, अलीगढ़ 55, श्रावस्ती 9, बहराइच 22, बलरामपुर 2, अयोध्या 1, जालौन 30, झांसी 20, गोरखपुर 4, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 19, देवरिया 3, महोबा 2, कुशीनगर 3, अमेठी 5, चित्रकूट 6, फतेहपुर 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यूपी में अब तक संक्रमण की वजह से 74 मौत हो चुकी है. आगरा में सर्वाधिक 21 लोग वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं. इसके बाद मेरठ में 11, मुरादाबाद में 7, कानपुर में 6, मथुरा और फिरोजाबाद में 4-4, अलीगढ़ में 3, झांसी, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में दो-दो लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. इसके अलावा प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी और श्रावस्ती में एक-एक लोग इस वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.