New Ad

34 की सास,24 का दामाद,इश्क में सब तबाह।

0 25

34 की सास,24 का दामाद,इश्क में सब तबाह

मनोरंजन नामा:  एक बहुत ही रोचक कहानी आई है।पिता बोले- अब मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल के पिता का कहना है कि इस पूरे मामले से परिवार की बहुत बदनामी हुई है। उनका कहना है कि राहुल ने घर से जाते समय कुछ पैसे और गहने भी उठा लिए। इस घटना के बाद उन्होंने बेटे से सारे रिश्ते तोड़ने का फैसला लिया है।

24 साल का राहुल, 34 साल की सास अनीता इस मामले में लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा दोनों की उम्र को लेकर हो रही थी। अब साफ हो गया है कि राहुल की उम्र 24 साल और उसकी होने वाली सास अनीता की उम्र 34 साल है। यानी दोनों के बीच 10 साल का फर्क है।

के

पुलिस कर रही है रिश्तेदारों से पूछताछ DSP महेश कुमार के मुताबिक, राहुल के कई रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। सबसे ज्यादा शक राहुल के जीजा पर है कि उसने इस भागने में मदद की होगी। हालांकि जीजा ने पुलिस को बताया है कि राहुल उसके पास शेरवानी लेने की बात कहकर आया था, लेकिन फिर नहीं लौटा।

वशीकरण और जादू-टोना का आरोप राहुल के पिता ने राहुल की होने वाली सास अनीता पर जादू-टोना और वशीकरण करने का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि जब अनीता कुछ दिन पहले घर आई थी, तब वह राहुल को 2 ताबीज देकर गई थी – एक गले में और एक कमर में। पिता का दावा है कि उसी के बाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.