उन्नाव : आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चैराहे पर पुलिस पिकेट की मौजूदगी होने के बाद भी रेडीमेड गारमेंट की दुकान में पीछे से सेंध लगा कर चोरों ने चार लाख रुपए का कपड़ा पार कर दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित दुकान खोलने पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर पीड़ित को टहला दिया गया। थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरियाँ हो चुकी है इसके बाद भी पुलिस हवा में तीर चला रही है।
मियागंज कस्बा के मोहल्ला तोप खाना निवासी नाज आलम की मियागंज चैराहे पर रेडीमेड कपडों की दुकान है बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे सेंध काट कर अंदर पहुंचे और कीमती कपड़े पार कर दिए पीड़ित दुकान खोलने पहुंचा तो अंदर का नजारा देख भौचक्का रहा गया जबकि दुकान के सामने ही बैंक स्थिति है और महज चंद कदम की दूरी पर ही पुलिस पिकेट रहती है पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोरा अश्वासन देकर टहला दिया पिछले एक माह के भीतर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है और पुलिस ने किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी थाना प्रभारी राज बहादुर सिंह हर घटना को संदिग्ध बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं पुलिस की कार्य शैली को लेकर व्यापारी वर्ग आक्रोशित है और वह पुलिस पर चैराहे पर वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस को ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं वह तो उगाही में लगी रहती है पुलिस अधिकतर चोरी की घटनाओं को दर्ज तक नहीं करती है खुलासा तो दूर की बात है।