New Ad

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4454 व लखनऊ में 814 नए मामले

0 185

प्रदेश में 58 व राजधानी में 11 लोगों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4454 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 58 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में रविवार को 814 नए कोरोना मरीज पाए गए है और 11 लोगों की जान चली गई है।

लखनऊ में रविवार को 639 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 9633 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं 7628 मामले अभी भी सक्रिय हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक राजधानी में 211 लोगों की मौत हो चुकी है।

अपर स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में रविवार को 4201 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 100,432 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 154,418 पहंच गया है। कुल संक्रमितों में से 51537 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ होम आइसोलेट में है। अभी तक यूपी में 2449 लोगों की कोविड से जान जा चुकी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.