New Ad

देश में पिछले 24 घंटे में 44643 नए मामलों की पुष्टि, 464 लोगों की मौत

0 70

दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी है। इस बीच देश में गुरुवार को 57 लाख 97 हजार 808 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 49 करोड़ 53 लाख 27 हजार 595 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 44,643 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 56 हजार 777 हो गया है। इस दौरान 41 हजार 095 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,15,844 हो गयी है। सक्रिय मामले 3038 बढ़कर चार लाख 14 हजार 114 हो गये हैं। इसी अवधि में 464 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 26 हजार 754 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2188 बढ़कर 78412 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 6718 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6124278 हो गयी है, जबकि 120 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 133530 हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.