लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4537 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 40 हजार 775 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 2280 तक पहुंच गई है।
प्रसाद ने बताया कि अभी तक 88 हजार 786 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 49 हजार 709 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सक्रिय मामलों में से 22 हजार 408 लोग होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करा रहे हैं। अब तक होम आइसोलेशन में 43101 लोग जा चुके हैं इनमें से 20398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को राज्य में कुल 87 हजार 216 सैंपल्स की जांच हुई। प्रदेश में अबतक 35 लाख 01 हजार 127 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। बुधवार को टेस्टिंग के दौरान 5 सैंपल के 2990 पूल लगाए गए जिसमें से 435 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 198 पूल लगाए गए जिसमें से 29 में पॉजिटिविटी देखी गई।
प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद हमने अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि एक जून से लकर 12 अगस्त तक पिछले साल 42 हजार 528 बड़ी सर्जरी की गई थी। इस साल हमने महामारी के बीच 34 हजार 139 सर्जरी की है। वहीं इसी समय के दौरान पिछले साल 71 हजार 560 छोटी सर्जरी की गई थी। इस साल 53 हजार 623 छोटी सर्जरी हमारे डॉक्टरों ने की है।