
अंसल कंपनी के खिलाफ 5 एफआईआर और दर्ज।
लखनऊ: अंसल कंपनी के खिलाफ गोल्फ सिटी थाने में चार और हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। कंपनी मालिक, अधिकारी व कर्मचारियों पर प्लाॅट दिलाने के नाम पर 67.24 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है।
हजरतगंज के जाॅपलिंग रोड निवासी कारोबारी राजा गुलाटी के मुताबिक वर्ष 2010 में 7.50 लाख रुपये का भुगतान कर पत्नी सना के नाम पर प्लॉट बुक कराया था। दो साल बाद अंसल कंपनी ने प्लॉट का एरिया अधिक होने पर शेष रकम जमा करने के लिए कहा। पीड़ित ने 11,05,083 रुपये और अदा कर दिए। पर प्लॉट नहीं मिला।
सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी गार्डन निवासी शुभम शंकर ने वर्ष 2008 में अंसल कंपनी से प्लॉट बुक कराकर दिसंबर 2024 तक 9,59,637 रुपये का भुगतान किया था। इसी तरह कैसरबाग के मकबूल गंज निवासी राशि केसरवानी के अनुसार वर्ष 2013 में 4.10 लाख रुपये जमाकर अंसल कंपनी में संपर्क कर प्लॉट बुक कराया था। पर कंपनी ने प्लाॅट नहीं दिया।
उन्नाव निवासी पवन कुमार कुशवाहा के मुताबिक मई 2022 में अंसल कंपनी से एक प्लॉट बुक कराया था। दूसरे प्लॉट की रजिस्ट्री होने पर रेरा में शिकायत की। वहां उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई।
वाराणसी कैंट निवासी शिवमुनि सिंह ने वर्ष 2002 में दो प्लॉट बुक कराकर 35 लाख रुपये अदा किए थे। दो साल में कब्जा देने का आश्वासन दिया गया था। 16 साल बाद भी प्लॉट नहीं मिला। पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।