New Ad

50 साल के भ्रष्टाचार पर भारी पड़े 5 साल-अरुण सिंह

0

 

नवाबगंज,उन्नाव : नवाबगंज की गौरा कठेरवा गांव में आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह पहुंचे जहां संबोधन के दौरान बोले इस गांव का नाम पूरे जनपद प्रदेश में खराब रहा है जब कोई दलित समाज का चुनाव लड़ने का काम करता है उसे मरवा कर उसके गांव भेज दिया जाता है अब जो विकास करेगा वही नेतागिरी करेगा बजरंग जैसे युवा गाव से आगे निकल कर गौरा कठेरवा का नाम रोशन करेंगे पहले की तरह डरा धमकाकर राजनीति नहीं होगी आज इतनी बड़ी संख्या में 700 लोग एकत्रित हुए हैं आप सभी का मै आभार व्यक्त करता हूं बोले वो दिन चले गया जब लोगों की हत्या होती थी मेरे सामने बजरंग बली की प्रतिमा है मैं उन की कसम खाकर कहता हूं मैंने कभी डरा धमकाकर राजनीति नहीं की यह वही ग्रामसभा है

 

 

जहां 50 सालों से ब्लॉक प्रमुखी रही मैं चैलेंज के साथ कहता हूं 50 सालों के विकास पर मेरे 5 साल भारी पड़ रहे हैं आप लोगों ने आज जो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जज्बा दिखाया है मैं आप सभी के जज्बे को सलाम करता हूं मैं फिर कहना चाहूंगा हत्याओं का दौर नहीं चलेगा भ्रष्टाचार का दौर नहीं चलेगा इस ग्राम सभा में 17 लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं नवाबगंज ब्लॉक में कोई दलाल हाभी नहीं होगा जो दलाल थी वह आठ 8 महीने पहले जेल रह कर आए हैं अंत में बोले जिनके घर कांच के हो उनको दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेखना चाहिए इस दौरान भारी संख्या में खिचड़ी भोज कार्यक्रम में ग्रामीण एकत्रित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.