बाराबंकी : सतरीख के गाँव सेठमऊ पिंपरी मे चार दिन पूर्व मे खेत मे धान काटने गई एक दलित बेटी के साथ दिनदाहाडे बलात्कार उसके बाद हत्या को लेकर तूफान मचा हुआ है। अभी हातरस काण्ड थमा नही की बाराबंकी मे दूसरा काण्ड हो गया। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टीयो ने इस काण्ड को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधी मंडल पीडिता के परिजनो दे मिला और परिजनो को आश्वासन दिलाया आरौपियो को जेल भेजवाने का काम करेगी। उसके बाद शनिवार को सपा के नेताओ ने भी पीडिता के गाँव पहुँचकर परिवार वालों दे मिलकर भरौसा दिलाया की आरौपियो के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिये आवाज उठाई जायेगी
प्रतिनिधी मंडल मे शामिल जिले के एक मात्र सपा से विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ने कहा की हम प्रदेश की सरकार से माँग करेंगे की मृतका के परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये। सुरेश यादव ने कहा की जबसे प्रदेश मे योगी की सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है। प्रदेश मे आये दिन बलात्कार, हत्यायें, लूट, मारपीट की घटनाये बढ़ गई है। अगर यही हाल रहा तो हमारी बहन, बेटियाँ घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जायेगा। एक तरफ देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है। लेकिन उनके ही राज मे बेटी महफूज नही है और दलित की बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है
यादव ने आगे कहा की दो हजार 22 में हमारी सरकार बनी तो ऐसे अपराधियों को जेल भेजने का काम करेगी की और हमारी बेटियाँ बेझिझक खुले आसमान मे घुम सकेगी। विधायक सुरेश यादव ने कहा की सतरीख क्षेत्र में हुई घटना ने देश को शर्मसार कर दिया है अब सरकार का पतन होना जरूरी है आगामी चुनाव मे भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।