लखीमपुर किसान हत्याकांड में 5 हज़ार पेज की चार्जशीट दर्ज बेटे के खिलाफ सबूत मिले तो दे दूंगा इस्तीफा तो क्या टेनी देंगे स्तीफा
यूपी : लखीमपुर हिंसा मामले में SIT ने चार्जशीट दायर कर दी है इस मामले में आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है चार्जशीट में जांच टीम ने बताया है कि आशीष मिश्रा घटनास्थल पर मौजूद था । यानी 3 अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर में जब किसानों को कार से रौंदा गया, उस वक्त आशीष मिश्रा वहीं मौजूद था।
ये वो सबूत है, जिससे आशीष मिश्रा की तो मुश्किल बढ़ेंगी ही, साथ ही उनके पिता अजय मिश्रा टेनी भी फिर से सवालों के घेरे में आ जाएंगे। दरअसल, जिस वक्त ये घटना हुई थी, तब केंद्रीय गृह राज्य अजय मिश्रा टेनी ने आजतक के कैमरे पर ये दावा किया था कि अगर घटनास्थल पर उनके पुत्र की मौजूदगी का एक भी सबूत मिल जाए तो वो इस्तीफा दे देंगे।
अजय मिश्रा ने अपने बेटे को लेकर कहा था वो घटनास्थल पर नहीं थे पुलिस सबूत इकट्ठा करे। अगर मेरे पुत्र की मौजूदगी का एक भी वीडियो आप दिखा दें तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा अजय मिश्रा का ये वो दावा है जो अब चार्जशीट जमा होने के बाद कमजोर नजर आ रहा है क्योंकि चार्जशीट में जांच टीम ने कहा है कि जब किसानों को कार से रौंदा गया तो आशीष मिश्रा वहीं घटनास्थल पर मौजूद था, वो कार में था