New Ad

UP में 5124 व लखनऊ में 500 नए केस, रिकवरी दर 73 प्रतिशत

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जो एक बार फिर से 5 हजार के आकंड़े को पार कर गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5124 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 73 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 500 नए मरीज मिले है और इस दौरान 12 लोगों की जान चली गई है। लखनऊ के सीएमओ भी आज कोरोना पाॅजिटिव आए हैं।

लखनऊ में 6660 मामले एक्टिव

लखनऊ में मौतों का आकंड़ा 300 को पार कर गया है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है। मंगलवार को 800 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 16,128 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। लखनऊ में 6,660 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राजधानी में नए मरीजों में इंदिरा नगर के 37, ठाकुरगंज के 18, तालकटोरा के 16, हसनगंज के 27, कैंट और चिनहट के 21-21, गोमती नगर के 29, सहादतगंज, मड़ियांव और महानगर के 15-15, आलमबाग, विकासनगर और हजरतगंज के 17-17, रायबरेली रोड के 14, अलीगंज के 20, चौक के 19, जानकीपुरम के 11, सरोजनीनगर और गुडम्बा के 12-12 व कृष्णानगर के 14 नए मरीज शामिल है

कानपुर में सबसे ज्यादा मौते

प्रयागराज कोरोना सक्रमित मामलों में आज दूसरे नंबर पर रहा है। जहां 320 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा कानपुर नगर में 286, गोरखपुर में 220, वाराणसी में 153, अयोध्या में 146, मुरादाबाद में 140, गाजियाबाद में 128, रामपुर और देवरिया में 124-124, बरेली में 116, सहारनपुर में 115, लखीमपुर खीरी और अलीगढ़ में 103-103 और मेरठ में 101 नए पाॅजिटिव मरीज मिले है। इस दौरान कानपुर में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गोरखपुर में 7, प्रयागराज में 4, वाराणसी और सिद्धार्थनगर में 3-3, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, बस्ती, मैनपुरी और रायबरेली में 2-2 लोगों की मौत हो गई है। अबतक कानपुर में सबसे ज्यादा 385 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

यूपी में 49.5 हजार मामले सक्रिय

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में सोमवार को 1,21,253 सैंपल की जांच की गई थी। प्रदेश में अब तक 47,96,488 सैंपल्स की जांच की चुकी है। प्रदेश में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार है। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 49,575 है। नए मामले मिलने के साथ ही तेजी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। मंगलवार को रिकवरी दर बढ़कर 73.33 प्रतिशत पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अबतक 1,44,754 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

अमित मोहन प्रसाद कहा कि 24 घंटे के दौरान 4,647 लोगों को इलाज के बाद अस्पलात से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं अबतक राज्य में 3,059 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को बाहर न जाना पड़े इसके लिए सरकार ने ई-संजीवनी पोर्टल लांच की है। इसके तहत यूपी के लोग घर पर बैठक डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। प्रदेश में अबतक 41,950 लोगों ने इसका लाभ लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.