New Ad

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में  6282 मरीजों का हुआ पंजीकरण  

0 127

24 मार्च तक बनाने जाएंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड 

कानपुर :  जनपद के 42 ग्रामीण और 50 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 195 चिकित्सक तथा 506 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 6282  मरीजों का पंजीकरण करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण एवं जाँचें की गयीं। साथ ही 1190 निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये गए। बताया कि विशेष पखवाड़ा चलाकर 24 मार्च तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने जाएंगे। अपर निदेशक (चिकित्सा एवं परिवार कल्याण) कानपुर मंडल डॉ जी के मिश्रा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में आयोजित आरोग्य मेले का निरीक्षण कर निर्देश दिये।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एके सिंह द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णा नगर तथा कैंट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसीएमओ ने उपस्थित एएनएमए आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि जन समुदाय तक हर रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले का सन्देश पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें। अपर मुख्य चिकित्साधीकारी एसकेे सिंह ने इसके बाद नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीतानगर व रावतपुर का पर्यवेक्षण किया गया। पंजीकरण के बाद मरीज संबंधित डॉक्टरों के काउंटर पर पहुंचे। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने भी मेले में स्टॉल लगाकर गर्भवती को पोषक खाद्य पदार्थों के विषय में जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.