New Ad

6589 कन्याओं को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ

0 168

 

बेटियों को सुमंगला योजना से बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध

अमेठी : जनपद की कन्याओं को स्वास्थ्य व शिक्षा का प्रोत्साहन देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को मजबूत बनाने के लिए कन्या सुमंगला योजना चलाकर बालिकाओं को शिक्षा प्रदान कर मजबूत बना रही है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत जनपद के 6589 पात्र लाभार्थियों को 135.43 लाख की धनराशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल ने बताया कि योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करना तथा बालिकाओं के प्रति सामाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है।

इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न छः श्रेणी के लाभार्थियों को लाभ दिया जाता है, जिसमें नवजात बालिका जिसका जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ हो को 2000, ऐसी बालिका जिसका 1 वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो को 1000, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के बाद 2000, कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश के बाद 2000, कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश के बाद 3000 तथा अन्तिम श्रेणी में ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो को 5 हजार रूपये की धनराशि से लाभार्थी को लाभान्वित कराया जा रहा है

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 6589 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पात्रता की शर्तों के बारे में बताया कि आवेदन करने के लिये आवेदनकर्ता का वोटर आई डी, आधार कार्ड, आवेदक की बैंक पासबुक की फोटोकाॅपी, पिता का अधार कार्ड/आई डी तथा शपथपत्र, पात्रता की श्रेणी के लिए आवश्यक होता है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो, उसके पास स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र हो, लाभार्थी की परिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख हो तथा किसी परिवार की अधिकतम दो बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा तथा परिवार में अधिकतम दो ही बच्चें हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.