
बाराबंकी : ठंडी हवाएं चलने से हो रही हाड़ कंपाऊ ठंड को देखते हुए टच वुड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 661 जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरण किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक टचवुड वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से कायनात सिद्दीकी ट्रस्टी एवं समाजसेवी सुपुत्री नईम सिद्दीकी मैनेजिंग ट्रस्टी द्वारा तहसील नवाबगंज क्षेत्र के विकासखंड बंकी की बरौली जाटा गांव में कमला देवी रीता रामतीरथ भगवान देई शिवरतन मीना देवी रामनरेश संतराम विक्रम छोटेलाल रामसिंह बिटाना देवी बिंद्रा रामप्रकाश सहित 661 जरूरतमंद गरीबों को कम्बलो का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर संपूर्णानंद मिश्रा ताहा सिद्दीकी अली सिद्दीकी सतीश कुमार मिश्र व कार्यक्रम के आयोजक आसाराम वर्मा शिवप्रकाश वर्मा तथा रामसमुझ वर्मा पूर्व प्रधान संतबक्स यादव प्रधान सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव डॉ कुलदीप मौर्य प्रभारी सीएचसी जाटा बरौली डॉ आदित्य वर्मा स्वदेश मिश्रा राम नरेश वर्मा यशवंत वर्मा उमाकांत मिश्रा दीपू निषाद मुकेश यादव हृदय शुक्ला राम कुमार श्रीवास्तव नैमिष वर्मा सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया।