New Ad

कोरोना वायरस देश में बीते 24 घंटे में आए 67 हजार नए मामले, 1059 की मौत, आंकड़ा 32 लाख के पार

0

लखनऊ : देश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जो एक बार फिर से 32 लाख के आकंड़े को पार कर गया है। दुनिया में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज भारत में सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,151 नए मरीज सामने आए इसी के साथ आंकड़ा 32 लाख 34 हजार 474 पहुंच गया है। 1059 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 63 हजार 173 मरीज ठीक हुए। वहीं आठ 23 हजार 992 सैंपल टेस्ट हुए।

देश में कोरोना के 32 लाख 34 हजार 475 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 32 लाख 34 हजार 475 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से सात लाख सात हजार 267 एक्टिव केस है। 24 लाख 67 हजार 759 मरीज ठीक हो गए हैं। 59 हजार 449 मरीजों की मौत हो गई है। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है। रिकवरी रेट 76.30 फीसद हो गया है। डेथ रेट 1.84 फीसद है। अब तक कुल तीन करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में बढ़ा कोरोना संक्रमण का ग्राफ

वहीं देश के तमाम राज्य की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार नए केस बढ़ रहे हैं। राजधानी में 1544 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 64 हजार को पार कर गई है। तो वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर सबसे अधिक देखने को मिला है। यूपी फिर एक दिन में 5124 नए मामले मिले हैं। सोमवार को पांच हजार से कम नए केस सामने आए थे। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख के करीब 1,97,388 हो गई है। अब तक 3059 लोगों की इस महामारी की वजह से जान भी जा चुकी है।

इसी के साथ महाराष्ट्र में रहत है, शहर में दूसरे दिन नए मामलों में कमी नजर आई। पिछले कुछ दिनों से 13 हजार से अधिक रोज नए केस मिल रहे थे। लेकिन एक दिन पहले 11 हजार नए केस मिले थे। मंगलवार को 10425 नए केस सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया।

कोरोना रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी

देश में कोरोना से मृत्यु दर गिरकर 1.83% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है। उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

ICMR के मुताबिक, 25 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 95 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है

Leave A Reply

Your email address will not be published.