
आज रॉन्ग साइड व गलत पार्किंग करने वालों पर रहेगी नजर
लखनऊ : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को सीट बेल्ट व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने संबंधी चेकिंग अभियान चलाया गया। जनपद लखनऊ के परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने अलग-अलग रूटों पर इसके मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया। पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अभियान के अंतर्गत कुल 69 वाहनों के बिना सीट बेल्ट लगाए जबकि कुल 11 चालान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में किए गए।
आगे जानकारी दी कि जिन चालकों का चालान किया गया उनको भविष्य में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाने की हिदायत दी गई। प्रवर्तन टीम ने आगे जानकारी दी कि चेकिंग अभियान की इस कड़ी में शनिवार को रॉन्ग साइड से वाहन चलाने वाले वाहनों तथा गलत पार्किंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।