New Ad

73 वर्षीय महिला ने प्रतियोगिता में समय पर पूरा किया 5 किलोमीटर सफर

0

83 यूपी बीएन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सी एस कपकोटी की माता हैं बसंती देवी

सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : 83 यूपी बटालियन एनसीसी सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल सी एस कपकोटी की माता श्रीमती बसंती देवी ने पटियाला में आयोजित स्वास्थ्य एवं खुशी का जुनून कार्यक्रम में प्रतिभाग कर आयोजित वर्गीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरांवित करने का कार्य किया है,जबकि कर्नल सी एस कपकोटी ने इसी आयोजन में 21 किलोमीटर की दूरी बाइक पर पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला में एनजीओ जन शक्ति समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं खुशी में सहारनपुर 83 यूपी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सी एस कपकोटी अपनी 73 वर्षीय माता बसंती देवी को लेकर बाइक से 320 कि. मी. का सफर तय कर पहुंचे जहां माता पुत्र द्वारा अलग अलग आयोजन में प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान बसंती देवी ने 73 वर्ष की आयु के बावजूद 5 कि. मी. का सफर तयशुदा समय में पूरा कर सबसे आगे रहने का खिताब हासिल किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खुश रहना पड़ता है और खुश रहने के लिए शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है। इस दौरान एनजीओ जन शक्ति द्वारा दोनों प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर 83 यूपी एनसीसी बटालियन के सभी अधिकारियों, अधिनस्थों एवं कैडेट्स ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह गौरांवित करने वाली खबर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.