New Ad

एनसीएल निगाही सब स्टेशन पर मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस

0 37
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही सब स्टेशन में सोमवार को  76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
सोनभद्र/सिंगरौली इस अवसर पर 132 केवी निगाही सब स्टेशन की कोलियरी प्रबन्धक  सुचंद्रा सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों की कार्यशैली, अनुशासन व रखरखाव आदि की सराहना की |
 सिन्हा ने बताया कि निगाही सब स्टेशन एनसीएल का सबसे बड़ा सब स्टेशन है और एनसीएल की विद्युत आपूर्ति में इसकी अहम भूमिका है ।
कार्यक्रम के दौरान सब स्टेशन में कार्यरत फोरमैन इंचार्ज  डी पी दास, इलेक्ट्रिशियन  पंकज राय,  बालकृष्ण, सहायक स्टाफ  अभिषेक वैश्य तथा  छत्रपति सिंह को उनके कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये पुरस्कृत किया गया |
इस अवसर पर  सुनील जुमड़े, एक्स सीजीएम एनटीपीसी,  शिवेश नारायण पाण्डेय, प्रबन्धक एवं  मनीष तिवारी सहा॰ प्रबन्धक, एनसीएल व अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.