
- देवरिया: 76 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया
तथा परेड का मान प्रणाम लिया गया। परेड में सम्मिलित टोली प्रथम टोली सशस्त्र पुलिस, द्वितीय टोली नागरिक पुलिस, तृतीय टोली सशस्त्र पुलिस महिला पुलिस, चतुर्थ टोली नागरिक पुलिस महिला पुलिस, पंचम टोली पुलिस कार्यालय देवरिया, छष्ठम टोली प्रशिक्षु आरक्षी, सप्तम टोली प्रशिक्षु आरक्षी, अष्टम टोली 49वीं वाहिनी एनसीसी, नवम् टोली 52 वीं वाहिनी एनसीसी, मोटर साइकिल दस्ता, डॉग स्कवायड, यू0पी0 112 वाहन दस्ता, यू0पी0 112 महिला वाहन दस्ता, दंगा निरोधक वाहन, रेड़ियों दस्ता, साइबर क्राइम सेल, विधि विज्ञान, अग्निशमन दल परेड में शामिल रहे। जनपद पुलिस को प्राप्त पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह रजत को आज दिनांक 26.01.2025 गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर को प्रदान किया गया,
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी को विवेचना में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृहमंत्री पदक वर्ष-2023, नि0 तेज जगन्नाथ को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक।