
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी।
लखनऊ Crime: लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी। महिला समेत तीन लोगों ने टॉप्स देखने के बहाने की वारदात; सीसीटीवी में कैद हुई घटना, लखनऊ के बिजनौर इलाके में एक ज्वैलर्स की दुकान से सोमवार को चोरी की वारदात हुई। एक महिला और दो युवकों ने कान में पहनने वाले टॉप्स खरीदने के बहाने करीब 80 ग्राम सोने के गहने चुरा लिए।
महाकाल ज्वैलर्स के मालिक राजेश कुमार बाजपेई की दुकान पर दोपहर 3:30 बजे तीनों आरोपी आए। उन्होंने कान में पहनने वाले सोने के गहने देखने की बात कही। राजेश ने उन्हें करीब 80 ग्राम सोने की कटिय (कान के टॉप्स) का पैकेट दिखाया। आरोपियों ने एक जोड़ी कटिया पसंद करने का नाटक किया और उसके 18,600 रुपए का भुगतान कर दिया।
इसके बाद तीनों वहां से चले गए। जब राजेश ने कटिया का पैकेट चेक किया तो वह गायब मिला। दुकानदार तुरंत बाहर निकले, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में महिला को पैकेट छिपाते हुए देखा गया।