
बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इसी में फतेहपुर पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है और इनके पास से पुलिस ने ताश के पत्ते व नकदी को बरामद किया है सभी पर जुआ अधिनियम की धाराओं में कार्यवाई की है।
मिले विवरण के अनुसार कोतवाली फतेहपुर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौर्य के नेतृत्व गठित पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार यादव मयहमराही फोर्स के साथ आजाद इंटर कॉलेज के पास एक प्लाट में कस्बे की ही 9 लोग बैठकर हारजीत की बाजी लगा रहे थे उसी समय पुलिस ने छापेमारी करके सभी को धर दबोचा और जुआ अधिनियम की धाराओं में कार्यवाई की है।