लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोरोना के नए मामलों की कुछ कमी देखने को मिली है। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोविड के 825 नए मामले आए है। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है।
9 हजार से अधिक केस सक्रिय
लखनऊ में बुधवार को 956 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 38,728 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं 9,610 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे है। अबतक लखनऊ में 630 लोगों की मौत हो चुकी है।
गोमती नगर में सबसे ज्यादा पाॅजिटिव केस
लखनऊ में कोरोना वायरस के संबंघ में सर्विलान्स व कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 11,925 लोगो के सैंपल लिये गये है। वहीं राजधानी में आए नए मामलों में गोमती नगर के सबसे ज्यादा 67, तालकटोरा और आशियाना के 31-31, इंदिरा नगर के 48, आलमबाग के 34, ठाकुरगंज के 26, मोहनलालगंज और हसनगंज के 12-12, हजरतगंज के 18, महानगर और मड़ियांव के 21-21, चौक और रायबरेली रोड के 38-38, अलीगंज के 35, जानकीपुरम के 29,, कैण्ट के 24, चिनहट के 42, विभूतिखण्ड, फैजाबाद रोड़ और विकासनगर के 15-15, सुशान्त गोल्फ सिटी, बाजारखाला, कृष्णानगर और नाका के 10-10, सरोजनीनगर के 22, वृन्दावन योजना के 17, गोमतीनगर विस्तार के 16, पारा के 23, तेलीबाग और गुडम्बा के 14-14, पाॅजिटिव रोगी शामिल है।