लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से फिर एक गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कल रात युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद युवती को मृत समझ कर सड़क फेक कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक यह वारदात शुक्रवार देर रात बेहटा मुजावर के सबली खेड़ा की है। यूपीडा कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है
बता दें ये मामला बेहटा मुजावर के सबली खेड़ा का है। उन्नाव जिले में नेशनल हाइवे पर एक चलती कार में कुछ लोगों ने यवती के सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान लड़की चीखती रही और आरोपियों से रहम की गुहार लगाती रही। लेकिन आरोपियों को उस पर रहम नहीं आया। वारदात के बाद आरोपी लड़की को मृत समझकर एक सुनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित के चेहरे पर दांत से काटने के निशान है। यूपीडा कर्मियों की दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग पता नहीं लग पाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।