New Ad

शिविर लगाकर किसानों को किया जागरूक

0 210

बाराबंकी :  कोठी ग्राम संपर्क अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोठी उस्मानपुर के शाखा प्रबंधक, कृषि अधिकारी व बैंक मित्र के साथ मिलकर मदारपुर बहादुर सिंह में कैंप लगाकर किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई। बैंक की स्कीमों को बताया शाखा प्रबंधक रविंद्र प्रताप द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई गई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जो कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, की जानकारी देते हुए इस से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सभी किसानों के लिए आसान शर्तों पर कृषि कार्ड डेयरी, मछली पालन हेतु ऋण सुविधा, कृषि एवं गैर कृषि, कृषि कार्य हेतु महिला समूहों को ऋण आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों और उद्यमियों हेतु ऋण आसान किस्तों पर बैंक में उपलब्ध है।

शाखा प्रबंधक द्वारा किसानों व ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में भी जानकारी दी गई। कैंप में तमाम किसानों ने सरकार द्वारा चलाई गई बीमा योजनाओं का लाभ लेने के लिए सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.