रामसनेहीघाट, बाराबंकी : उत्तर प्रदेश सहायक वन कर्मचारी संघ बाराबंकी की बैठक बाराबंकी रेंज परिसर में आयोजित हुई। जिसमें संघ के पदाधिकारियों का चुनाव करते हुए रामसनेहीघाट में तैनात मोहित श्रीवास्तव को अध्यक्ष एवं रामनगर में तैनात अवनीश द्विवेदी को मंत्री बनाया गया है। चुनाव अधिकारी एसएन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुए संघ के चुनाव में अमेठी रेंज अमेठी वन प्रभाग में तैनात आरपी सिंह को संरक्षक, अपराध नियंत्रण बाराबंकी ओंमकार नाथ यादव को सह संरक्षक, ओम प्रकाश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुज सिंह उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार निगम उपाध्यक्ष, सचिन पटेल उपाध्यक्ष, राम कुमार गौड़ संगठन मंत्री, सुखदेव सिंह वरिष्ठ संयुक्त मंत्री, अभय गौतम संयुक्त मंत्री, मनोज कुमार यादव संयुक्त मंत्री, वीर भगत सिंह प्रचार मंत्री, अनिल कांत गुप्ता कोषाध्यक्ष, एवं मोहम्मद जावेद अंसारी को संघ का ऑडिटर बनाया गया है
नवनियुक्त संघ के अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि विभागीय साथियों द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसका निर्वहन इमानदारी से करूंगा साथ ही कर्मचारी हित के लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में एसएन सिंह, हीरालाल अवस्थी, राधेश्याम, विनीत कुमार जायसवाल, प्रशांत कुमार, केसी वर्मा एवं सुभाष चंद्र श्रीवास्तव को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। चुनाव अधिकारी एसएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सैयद ततहीर अहमद हरिराम यादव सहित तमाम विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।