सदर विधायक ने मनोनयन पत्र वितरण किया
बाराबंकी: सदर विधानसभा कार्यालय पर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव व सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने महावीर प्रसाद निगम को जिला सचिव मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र दिया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने खोखले लोक लुभावने नारे देकर प्रदेश की भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है आम जनमानस की परेशानियों से सरकार का कोई सरोकार नहीं है। विधायक धर्मराज ने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में गांव, गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों के उत्थान के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं पूरे प्रदेश में लागू की गई थी जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिलता था लेकिन जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है जनता के हित में कोई भी कार्य नहीं किए गए है सिर्फ और सिर्फ धर्म के नाम पर गंदी राजनीति कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है
विधायक धर्मराज ने लोगो से अपील की कि जिस सरकार ने भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है जिस सरकार की तानाशाही ने प्रदेश के जर्रे जर्रे को बर्बाद कर दिया है जिस सरकार ने अपनी नाकामियों के तले महिला सुरक्षा को दफना दिया है आज उस दमनकारी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकने का काम करे। जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने कहा कि सरकार का मकसद सिर्फ और सिर्फ जनता को बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए जातीय उन्माद फैलाना है सरकार देश के लोकतंत्र पर तानाशाही लादना चाहती है जनहित के अनेकों कार्य जो पूर्ववर्ती सपा सरकार में शुरू किए गए थे बीजेपी सरकार ने उन्हें बंद कर दिया है। इससे पहले विधायक धर्मराज एवं जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने फूल मालाओ से लादकर एमपी निगम एवम् उनके साथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर विनय कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष सदर, बाबुल मिश्रा, दीपक गुप्ता, संदीप वर्मा, अजय सिंह, डॉ कमलेश रावत, हिमांशु वर्मा विक्की, धर्मेन्द्र यादव, नरेंद्र रावत, जसवंत यादव, मुन्ना यादव, वीरेंद्र यादव, युसुफ अब्दुल्ला समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।