मसौली बाराबंकी : समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय अमदहा के छात्र छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल के हाथों निःशुल्क यूनिफार्म का वितरण किया। खण्ड़ शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल कम्पोजिट विद्यालय के 208 छात्र-छात्राओं को ड्रेस देते हुए कहा कि कोविड महामारी के तहत विद्यालय बन्द है परन्तु विद्यालय के अध्यापक बच्चो से समन्वय स्पाथित करते रहे तथा अपने कर्तव्यों के प्रति सचेष्ट रहते हुए बच्चो की भविष्य को अच्छा करने की आवश्यकता पर बल देते रहे।
विद्यालय में कार्य अच्छा हुआ है उसी प्रकार बच्चो के प्रति समर्पित रहे बच्चे भी घर पर अपने पढाई को करते रहे। ग्राम प्रधान साहब सरन मौर्या ने छात्रों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों से कहा कि आप लोग घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहने और जब तक विद्यालय नहीं खुलते तबतक स्कूल के अध्यापकों के माध्यम से घरों में ऑनलाइन पढ़ाई करते रहे। इस मौके पर प्रधानाधियापिका मीना बांसफोर सहायक अध्यापक अतीकुर्रहमान, उमेश वर्मा,पूर्णिमा वर्मा, लक्ष्मी मौर्य, पद्मिनी वर्मा, शशि, राम सरन मौर्या व अवधेश कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।