बाराबंकी : कुर्सी पुलिस ने एक युवक के पास से अवेध असलाह के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्सी पुलिस ने लखनऊ थाना इटौजा ग्राम पुहूकपुर निवासी राम उजागर यादव पुत्र स्व बिन्द्रा प्रसाद को सुबह मदारपुर पुलिया के पास से धरदबौचा पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरबाद किया है। थाना प्रभारी निरक्षक शशिकांत यादव ने बताया की राम उजागर एक शातिर किस्म का अपराधी है और इसके उप्पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। थाना प्रभारी ने ये भी बताया की अभियुक्त से पूछताछ पर बताया की वो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे थे की उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गये। फिलहाल पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।