New Ad

युवक के पास से असलहा व कारतूस बरामद

0 108

 

मसौली बाराबंकी :  मुखबिर की सूचना पर सफदरगंज पुलिस ने केवलापुर मोड़ से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध असलहा एवं कारतूस बरामद किया है पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। रविवार की सुबह थानाध्यक्ष सफदरगंज श्रवण कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम केवलापुर मोड़ के निकट एक युवक सन्दिग्ध रूप से खड़ा है जो आपराधिक किस्म का प्रतीत होता है। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, आरक्षी प्रशान्त कुमार के साथ मौके पर दबोच कर जमा तलासी ली तो उसके पास से एक अदद 315 बोर का अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बमनाभारी निवासी रामसमुझ चैहान पुत्र रामभजन है। जिसके विरुद्ध आमर्स एक्ट की कार्यवाही की गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.