New Ad

सपाईयों ने पुण्यतिथि पर डॉ. राम मनोहर लोहिया को किया याद

0 169

 

बाराबंकी  : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक एवं समाजवादी विचारधारा के पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने दी। इस अवसर पर हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने कहा था जिंदा कौम में 5 साल का इंतजार नहीं करती समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से निवेदन है कि आप सभी लोग पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर जुट जाएं गांव गांव गली गली मोहल्ले में समाजवादी पार्टी सरकार की विकास उपलब्धियों को जा जाकर गिनाए समाजवाद का मतलब सभी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को बताएं कि डॉ राम मनोहर लोहिया जी के समाजवाद को युवाओं को पढ़नाऔर अनुशरण करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम मगन रावत, रामनाथ मोर्य, कामता यादव, प्रीतम सिंह वर्मा, आशीष सिंह आर्यन आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.