लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना कैंट क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस द्वारा लॉक डाउन रोके जाने के पर कुछ युवकों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। जिससे पुलिस का एक सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस सिपाही को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे भारत में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया था। तब से लेकर लगातार कहीं ना कहीं से ऐसी घटनाएं सामने आ रही थी कि लोग पुलिस के ऊपर पथराव कर रहे थे। जब उनको उनके घर से निकलने के लिए रोका जा रहा था। ऐसा ही एक मामला आज लखनऊ के थाना कैंट क्षेत्र में देखने को मिला जहां पुलिस द्वारा लोगो को रोके जाने से कुछ युवकों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिपाही को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस पथराव करने वाले युवकों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि लखनऊ थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर आज जब पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। जब क्रॉसिंग पर 12 से 14 लड़के पुलिस को दिखे जो एक जगह पर खड़े हुए थे। पुलिस ने जब इनको वहां से हटने को कहा और घर जाने के लिए कहा तब दो युवकों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिसकर्मी को काफी खून निकल रहा था जो वीडियो में देखने को मिला। फिलहाल मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने घटना पर काबू करते हुए युवकों को पकड़ने टीमें लगा दी है और मौके पर काफी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी सोमेन वर्मा ने दी कि आज उन्हें जानकारी मिली कि सदर कैंट एरिया में एक क्रॉसिंग के पास 12 से 14 लड़के खड़े हुए थे। जिसको पुलिस ने वहां से हटने को कहा जिसमें पुलिस की उन युवकों से धक्का-मुक्की हो गई है जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है