New Ad

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर अधिकारियो व कर्मचारियों ने मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेन्सिंग की शपथ ली!

0 110

रायबरेली :  डीएम वैभव श्रीवास्तव ने विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर बताया है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए हम सबको अभी पूरी सावधानी बरतनी है। हाथ धुलने से सिर्फ कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि तमाम संक्रामक जनित बीमारियों से निजात मिलती है इसलिए हम लोगों को इसे आदत में अपनाना चाहिए। हमारे हाथों में असंख्य वायरस व हानिकारक जीवाणु छिपे होते हैं, जिन्हें हम देख नहीं सकते हैं, वे वायरस व कीटाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर हमें बीमार कर देते हैं। इसलिए जागरूक होकर हमें नियमित हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए जिससे हम तमाम बीमारियों से बच सकते हैं और अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वाॅयरस संचारी संक्रमण काल में स्वच्छता के साथ-साथ हाथ धोकर ही भोजन या अन्य चीजें ग्रहण करना सबसे अहम विषय है। हाथ न धुलने से नाखूनों में व हाथों में व्याप्त गंदगी भोजन के माध्यम से शरीर में पहुंचती है जिससे विभिन्न प्रकार के गंभीर बीमारियों से लोगों को ग्रसित कर लेती है। सभी लोग हाथ धोना रोके कोरोना का संकल्प ले

जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में हाथ-धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों-कर्मचारियों ने मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसी कड़ी में विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल की उपस्थिति में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विकास भवन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल सहित जनपद के सभी सीएचसी-पीएचसी में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी प्रकार जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.