New Ad

प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने वितरित किए मास्क व सैनिटाइजर

0 216

महराजगंज रायबरेली  : कस्बा स्थित पुलिस चौकी तिराहे पर महराजगंज प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा लोगो को मास्क वितरित किया गया। वही वर्ल्ड हैंड वाश ड़े क़े तहत लोगो को साबुन, हैंड वाश आदि से समय समय पर हाथ धुलने हेतु प्रेरित भी किया गया। मुहिम क़ी शुरुआत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डा.राजेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक श्री राम को हाथ धुला कर क़ी गयी।इस दौरान अधिशाषी अधिकारी डा.राजेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक श्री राम क़ी प्रेरणा से अन्य राहजनों एवं व्यापारियो को मास्क पहना हाथ धुलवाए गए। मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्री राम द्वारा नगर पंचायत कर्मियों, पुलिस कर्मियों, प्रेस क्लब पदाधिकारियों एवं आम जन को स्वच्छता शपथ भी कराई गयी जिसमे प्रभारी निरीक्षक ने बताया क़ी कोरोना से बचाव सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, मास्क पहनने एवं समय समय पर हाथ धुलतें रहने से ही संभव है। वही डा.राजेश कुमार एवं क्लब संरक्षक प्रेम जायसवाल ने बताया क़ी इस तरह क़े जागरूकता अभियान से लोगो को समय समय पर सजग किया जाना नितान्त आवश्यक है

इस दौरान संगठन पदाधिकारी सुशील पांडेय, अमित सिंह, अमित त्रिपाठी,टीपी यादव, आनन्द सिंह, शिवम अवस्थी, राजेश मिश्रा, पवन साहू, अशोक यादव, संतोष सिंह, पप्पू यादव, एसएसआई प्रमोद कुमार,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी, संजय शर्मा, नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र, जमुना प्रसाद, कोशिश जायसवाल, राजकुमार दीक्षित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.