New Ad

मृतका के परिजनों को सांसद ने बंधाया ढांढस

0 161

बाराबंकी :  सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम अनुसूचित जाति की एक किशोरी की हुई निर्मम हत्या के मामले को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने गम्भीरता से लिया है और दुख की घड़ी में पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के लिये पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये हैं। सांसद ने पीड़िता की मां और परिजनों से मिलकर जहां दुख की घड़ी में न्याय का भरोसा दिलाया है वहीं अपराधियों को किसी भी हालत में खोज निकालने और उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने के लिये आस्वस्त किया है। उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि अराजक तत्वों द्वारा सरकार को बदनाम और अस्थिर करने के लिये जो तरीके अपनाये जा रहे हैं वह निन्दनीय है, अफसोसजनक बात है जो निरीह मासूम और दलितों के साथ इस प्रकार की घटनाएं की जा रही हैं सरकार इन अपराधियों को कड़ी सजा देगी। इसमें शामिल लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नही जायेगा

घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ लगा हुआ है। हमे आशा है कि घटना का जल्द ही खुलासा पुलिस करेगी। मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट एवं हैदरगढ़ सहित तमाम पुलिस अधिकारियों को सांसद ने निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में शांति व्यवस्था कायम रखें और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.