New Ad

जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने नवीन गल्ला मंडी का किया औचक निरीक्षण

0 210

लखनऊ: जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लखनऊ नवीन अरोड़ा ने गुरुवार को सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी का औचक निरीक्षण किया। भारी पुलिस बल के साथ गल्ला मंडी पहुंचे जेसीपी नवीन अरोड़ा ने वहां तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

जॉइंट पुलिस कमिश्नर के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही मंडी में हलचल बढ़ गयी। गुरुवार सुबह ही यहां से एक वीडियो वायरल हुआ थाए जिसमें अवैध वसूली का आरोप लगाया गया था। लखनऊ पुलिस कमिश्नर संजीत पांडेय ने इस तरह की खबरों पर सख्त नाराजगी जताई है। सूत्रों के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद अब जिम्मेदारों कार कार्रवाई भी हो सकती है। मंडी में जेसीपी के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं।

जेसीपी ने पुलिस अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। नवीन अरोड़ा ने मंडी में बनाए गए कंटोल रूम का भी निरीक्षण किया। कहा कि मंडी में भीड़.भाड़ न जमा होने दें। लोगों को कोई असुविधा भी न होए इसका बात का भी ख्याल रखा जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.