New Ad

पिपरी में हुई युवती की जघन्य हत्या का आरोपी दिनेश गिरफ्तार

0 208

युवती की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या

बाराबंकी ; थाना सतरिख इलाके के पिपरी मजरे सेठमऊ गांव में बुधवार को धान के खेत मे 18 वर्षीय दलित युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था। जिसकी तहकीकात के बाद जानकारी में आया कि बालिका का दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी। घटना के बाद युवती के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने उक्त घटना में सम्मलित संदिग्धों की तलाश में तीन टीमें बनाई थी

घटना की सूक्ष्मता से जांच के बाद ग्राम पिपरी टोला, सेठमऊ निवासी दिनेश गौतम पुत्र शत्रुधन गौतम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद अभियुक्त दिनेश गौतम ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। यह जानकारी पुलिस लाइन में डीएम डॉ आदर्श सिंह व एएसपी आरएस गौतम ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने यह भी बताया कि हिरासत में लिए गये अभियुक्त दिनेश गौतम से प्राप्त तथ्यों की पुलिस व फोरेंसिक टीम सूक्ष्मता से जांच कर रही है। विदित हो कि मृतका युवती बुधवार की शाम करीब 4 बजे धान काटने गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में गयी थी । अंधेरा होने के बाद भी जब युवती घर नही लौटी तो परिजनों को चिंता हुई , जिसके बाद जब युवती का पिता और परिवार के अन्य लोग उसे खोजते हुए खेत पहुचे तो वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन निकल गयी। परिजनों के मुताबिक खेत मे धान की फसल के बीच युवती का शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा था और उसी की कमीज से उसके दोनो हाथ पीठ के पीछे करके बंधे हुए थे

 

शव से करीब 50 मीटर की दूरी पर मृतका की चप्पल पड़ी थी और आस पास की धान की फसल भी रौंदी पड़ी थी जिससे आशंका जतायी जा रही है कि एक से ज्यादा दरिन्दों ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है ये भी आशंका जतायी जा रही है कि दरिन्दे युवती के परिचित भी रहे होंगे तभी अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए उन्होंने दुष्कर्म के बाद युवती को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। घटना के बाद से ही कानून व्यवस्था के मद्देनजर पिपरी गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है

 

मृतका के घर से लेकर पूरे इलाके में चप्पे चप्पे पर भारी तादाद में पुलिसकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कई थानों की फोर्स को सुबह पिपरी गांव पहुचने के निर्देश दिये गए है। प्रभारी एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया कि इस सम्बंध में समस्त साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है शीघ्र ही सारे तथ्य एकत्रित कर घटना में शामिल अन्य संदिग्धों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.