मृतक दिखा कर राजस्व कर्मियों ने खेला गेम
त्रिलोकपुर बाराबंकी : साहब अभी हम जिंदा है, 1 करोड़ कीमती हमारा 11 बीघे खेत राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से मृतक दिखा कर 5 लोगो ने अपने नाम वरासत करा लिया है। जी हां उपजिलाधिकारी रामनगर के पास पहुचे पीड़ित किसान रामकुमार वर्मा से धोखाधड़ी की इस दास्तान को सुनकर हैरत में पड़ गए। मामला तहसील रामनगर के कस्बा त्रिलोकपुर का है। किसान ने तहरीर देते हुए बताया की उसकी गाटा शंख्या 1820ध् 0.941 हेक्टेयर भूमि की वरासत गांव के घनश्याम गुप्ता,राधेश्याम, ओमप्रकाश, मुरारीलाल गुप्ता, व शोभालाल पुत्रगण रामकुमार गुप्ता ने राजस्व कर्मियों को लाभ देकर मिलीभगत कर ली और पीड़ित किसान रामकुमार वर्मा पुत्र गया प्रसाद को मृतक दर्शाकर सारी खेती को अपने नाम करवा लिया
पीड़ित किसान ने बताया कि खतौनी निकालने पर उसे सच का पता चला तो तहसील की भाग दौड़ में साजिश का खुलाशा हुआ । पीड़ित किसान के मुताबिक 7 फरवरी 020 को एक गलत आदेश पर वरासत की गई । पीड़ित किसान ने उपजिलाधिकारी रामनगर को तहरीर देकर दोषी व्यक्तियों और राजस्व कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा कर मामले की गहनता से जांच करवाने की मांग की है।