बाराबंकी : शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चाइल्ड लाइन काउंसलर अमृता शर्मा व टीम सदस्य अनिल यादव ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार एवं चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह एव पंकज राणा ने ब्लाक हैदरगढ़ के सभागार में शामिल हुए तथा चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर जियालाल निन्दूरा के ब्लाक सभागार में भाग लिया। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य जीनत बेबी एवं अमित कुमार त्रिवेदीगंज के ब्लाक सभागार प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रशिक्षकों ने महिला हेल्प लाइन 181, वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, डायल 112, वन स्टाप सेन्टर, रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, फायर ब्रिगेड 101 टोल फ्री नम्बर, एम्बुलेंस 102, 108 स्वास्थ्य सेवाएं, बाल श्रम, बाल विवाह आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सीडीपी भी शामिल रहे।