लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 1509 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। आगरा कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित है। जिले में 338 मामले सामने आ चुके हैं। यूपी के किन जिलों में कोरोना के कितने मरीज हैं, यहां आपको दी जा रही है पूरी लिस्ट।
लखनऊ में 176, नोएडा में 105, सहारनपुर में 98, कानपुर में 96, मुरादाबाद में 94 कोरोना पॉजिटिव।
मेरठ में 85, फीरोजाबाद में 66, गाजियाबाद में 51, रायबरेली में 43 कोरोना पॉजिटिव।
बिजनौर में 29, शामली में 26, अमरोहा में 23, बुलंदशहर में 22, बस्ती 20, वाराणसी में 19, हापुड़ में 18, सीतापुर में 17 कोरोना पॉजिटिव।
रामपुर में 16, बागपत में 15, बदायूं में 13, मुजफ्फरनगर में 12, औरैय्या में 10 कोरोना पॉजिटिव।
संभल व बहराइच में 8-8, आज़मगढ़, मथुरा में 7-7, बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़, महाराजगंज, कन्नौज में 6-6 कोरोना पॉजिटिव।
जौनपुर, अलीगढ़ में 5-5, लखीमपुर खीरी, हाथरस, मैनपुरी में 4-4 कोरोना पॉजिटिव।
बांदा, मिर्जापुर, कासगंज, एटा, श्रावस्ती में 3-3, पीलीभीत, हरदोई, कौशांबी, इटावा, संतकबीर नगर, सुल्तानपुर में 2-2 कोरोना पॉजिटिव।
शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोही, उन्नाव, गोंडा, मऊ, बलरामपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस।
पिछले 12 घंटे में कानपुर में 15, आगरा में 14, बहराइच में 8, लखनऊ में 6 नए कोरोना पॉजिटिव।
यूपी के तीन और जिलों को कोरोना ने अपनी जद में लिया है
श्रावस्ती में 3, बहराइच में 8, बलरामपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव के साथ यहां भी दी दस्तक
173 डिस्चार्ज किए गए
आगरा से 18, लखनऊ से 9, गाजियाबाद से 13, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 44, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 1, पीलीभीत से 2, मोरादाबाद से 1, वाराणसी से 6, शामली से 2, जौनपुर से 4, मेरठ से 17, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 3, फिरोजाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाथरस से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, सीतापुर से 6, प्रयागराज से 1 व रामपुर से 4 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
21 हो चुकी मौत बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 3, व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 6 मौतें हुईं। वहीं 90,248 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है। प्रदेश में कुल 62,946 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,826 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है