New Ad

दम तोड़ चुकी है यूपी की कानून व्यवस्था : अशोक सिंह

0 232

यूपी में पूरी तरह कायम है, जंगलराज

भाजपा सरकार में अपराधी हो चुके हैं बेखौफ व बेलगाम

रायबरेली  ; कांग्रेस के पूर्व सरेनी विधायक अशोक सिंह ने बलिया के रेवती थानाक्षेत्र के दुर्जनपुर गांव की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और मौजूदा यूपी सरकार को निरंकुश व तानाशाह बताया तथा साथ ही साथ कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। श्री सिंह ने कहा कि यूपी में पूरी तरह जंगलराज कायम है। यूपी में बलिया की हुई घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में बलिया की हुई घटना अति-चिंताजनक है। तथा अभी भी बच्चियों व महिलाओं पर आए दिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून व्यवस्था काफी हद तक दम तोड़ चुकी है!कांग्रेस की सलाह है कि सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा। गौरतलब है कि यूपी के बलिया में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों और एसडीएम के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला दुर्जनपुर के बैरिया का है,जहां कोटे की दो दुकानों का विवाद सुलझाने के लिए सीओ चंद्रकेश सिंह,बीडीओ बैरिया गजेन्द्र प्रताप सिंह और एसडीएम सुरेश पाल पहुंचे थे!विवाद धीरेन्द्र सिंह और जयप्रकाश उर्फ गामा पाल के बीच था!गोली लगने के बाद जयप्रकाश को लेकर लोग सीएचसी पहुंचे,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

साथ ही साथ सिंह ने कहा कि यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा सरकार में एक भाजपा नेता द्वारा की गई है जो कि निंदनीय है और यह मार्मिक घटना भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करती है।  सिंह ने भाजपा सरकार को आंडे हांथों लेते हुए कहा कि सत्ता में आते ही यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा था कि गुंडे और अपराधी प्रदेश छोंडकर चले जाएं लेकिन अब तो सत्ता पक्ष के छुटभैया नेता ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं।  सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ व बेलगाम हो चुकें हैं। और सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.