New Ad

सेठमऊ हत्याकाण्ड का खुलासा, गांव के ही निकले दोनो हत्यारे

0 186

दिनेश और ऋषिकेश ने दिया था घटना को अंजाम

आरोपी पर पाक्सो एक्ट के तहत होगी कार्यवाही

बाराबंकी:  स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डिजिटल सबूतों के जरिए नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप कर हत्या करने वाले आरोपी दिनेश गौतम के बाद आज ऋषिकेश सिंह उर्फ रिशू सिंह को पुलिस गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है पुलिस उससे मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। शनिवार को डीएम डॉ आदर्श सिंह एएसपी एवं एसपी प्रभारी आरएस गौतम ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया। उन्होंने बताया कि सतरिख थाना अंतर्गत पिपरी टोला सेठमऊ निवासी दिनेश गौतम ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एक अन्य आरोपी की जानकारी दी। आरोपी दिनेश गौतम ने पूछतांछ के दौरान पुलिस को बताया कि ग्राम सेठमऊ निवासी ऋषिकेश सिंह पुत्र विशाल सिंह उसका करीबी साथी है। जिसकी गांव में किराने की दुकान है। घटना के दिन जब अभियुक्त दिनेश गौतम अपनी बहन का इलाज कराने के बाद गांव वापस आ रहा था तभी ऋषिकेश ने उसे बताया कि मृतका आज अकेले धान के खेत में गयी है

उसके बाद दोनो अभियुक्तों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध पाॅक्सो एक्ट के तहत धारा 302, 376 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतका नाबालिग थी। जो प्राथमिक विद्यालय में दर्ज जन्म तिथि प्रमाणपत्र के आधार पर पाया गया। विदित हो कि मृतका युवती बुधवार की शाम करीब 4 बजे धान काटने गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में गयी थी। अंधेरा होने के बाद भी जब युवती घर नही लौटी तो परिजनों को चिंता हुई, जिसके बाद जब युवती का पिता और परिवार के अन्य लोग उसे खोजते हुए खेत पहुचे तो वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन निकल गयी। परिजनों के मुताबिक खेत मे धान की फसल के बीच युवती का शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा था और उसी की कमीज से उसके दोनो हाथ पीठ के पीछे करके बंधे हुए थे। शव से करीब 50 मीटर की दूरी पर मृतका की चप्पल पड़ी थी और आस पास की धान की फसल भी रौंदी पड़ी थी। घटना के बाद से ही कानून व्यवस्था के मद्देनजर पिपरी गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.